वित्त मंत्री ने पेश किया आम बजट, टैक्स स्लैब में किया गया बड़ा बदलाव, टीवी / मोबाइल सस्ते तो सिगरेट होगी महंगी !!

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव का एलान कर दिया है। वित्त मंत्री ने राहत देते हुए एलान किया कि अब 7 लाख रुपए तक की सालाना कमाई तक कोई टैक्स नहीं देना होगा। बता दें पहले यह सीमा पांच लाख रुपये की थी।

निर्मला सीतारमण ने 5 लाख रुपये तक की आय पर मिलने वाली टैक्स रिबेट की लिमिट को बढ़ाकर अब 7 लाख रुपये कर दिया है। इनकम टैक्स स्लैब में कई साल से कोई बदलाव नहीं हुआ था। इस घोषणा के साथ ही निर्मला सीतारमण ने बजट में आम आदमी को ये बड़ा तोहफा दिया है। इसके अलावा सरकार ने नई टैक्स व्यवस्था की टैक्स स्लैब को भी बदल दिया है। अब New Tax Regime में इनकम टैक्स का नया स्लैब इस प्रकार होगा।

न्यू इनकम टैक्स में अपडेट हुआ स्लैब

  • 0 से 3 लाख रुपये 0 शून्य
  • 3 से 6 लाख रुपये 5 प्रतिशत
  • 6 से 9 लाख रुपये 10 प्रतिशत
  • 9 से 12 लाख रुपये 15 प्रतिशत
  • 12 से 15 लाख रुपये 20 प्रतिशत
  • 15 लाख रुपये से ऊपर 30 प्रतिशत

अभी तक देश में 2.5 लाख रुपये की आय कर मुक्त रही है. जबकि 2.5 लाख से 5 लाख रुपये तक की आय पर 5 प्रतिशत की दर से कर देना होता है. हालांकि 5 लाख रुपये तक की आय पर सरकार टैक्स रिबेट भी देती है।

तीन करोड़ रुपये के टर्नओवर वाले माइक्रो उद्योग को कर में छूट
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि तीन करोड़ रुपये के टर्नओवर वाले माइक्रो उद्योग को कर में छूट दी जाएगी।

सिगरेट महंगी होगी
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सिगरेट पर आकस्मिकता शुल्क को 16 फीयदी बढ़ाया जाएगा। इसका मतलब यह हुआ कि सिगरेट महंगी हो जाएगी।

भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए तीन उत्कृष्ट संस्थानों की स्थापना
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए तीन उत्कृष्ट संस्थानों की स्थापना की जाएगी। ये तीन अलग-अलग प्रमुख संस्थानों में स्थापित होंगे। कृषि, स्वास्थ्य और शहरी विकास के लिए यहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम होगा।

157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ सहस्थान में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे।