आखिरकार जारी हो गए पदोन्नति आदेश, डिप्टी SP पद पर प्रोमोट हुए यह इंस्पेक्टर !!

आखिरकार लम्बे इन्तेजार के बाद डिप्टी SP पद / पुलिस उपाधीक्षक पद पर पदोन्नत हो ही गए 33 इंस्पेक्टर !!

वंही रिक्ति के सापेक्ष 28 निरीक्षकों को तुरंत पदोन्नत कर दिया गया है वंही नागरिक पुलिस के कुंवर सिंह रावत अभिसूचना के निरीक्षक बलवंत रावत व पंकज कोठियाल व पीएसी / रिजर्व के निरीक्षक अखिलेश कुमार व मनीष वर्मा को परिणामी पदोन्नति दी गयी है। बता दें कि यह 5 निरीक्षक भी इसी चयन वर्ष में रिक्ति होते ही जल्द उपाधीक्षक पद पर पदोन्नत हो जाएंगे।