आबकारी विभाग के मिली भगत से हो रही ओवर रेटिंग, ग्राहक बनकर गए SDM तो हुआ खुलासा !!

जनपद देहरादून के तमाम मदिराओं की दुकानों में आजकल आपको ओवर रेटिंग होते हुए दिख जाएगी, लेकिन अजब गजब व सबसे ईमानदार विभाग आबकारी विभाग को यह नजर नही आता है।

विभाग द्वारा साल में एक-दो बार शराब की दुकानों का निरीक्षण तो जरूर कराया जाता है लेकिन टीम के पंहुचने से पूर्व न जाने कौन ही दुकानों को औचक निरीक्षण की सूचना दे जाता है, जिससे दुकानों में कोई भी खामी पकड़ में नही आती। कहीं यह विभाग में बैठे कुछ मलाईदार विभीषण तो नहीं ?

बता दें कि SDM डोईवाला शैलेंद्र नेगी कल अचानक जनपद देहरादून के भानियावाला ठेके पर पंहुचे व एक शराब की बोतल खरीदी, ठेके द्वारा उक्त बोलत पर 10 रुपये की ओवर रेटिंग कर SDM से पैसे मांगे गए।

फिर क्या था SDM साहब ने अपना परिचय दिया तो अंदर बैठे सेल्स मैन के होश उड़ गए, कार्यवाई को जारी रखते हुए SDM शैलेन्द्र ने उक्त ठेके की चालानी कार्यवाई की गयी है व रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी देहरादून को प्रेषित कर दिया गया।

SDM डोईवाला द्वारा बताया गया कि छापेमारी के दौरान कुछ और अनियमितताएं भी मिली है जैसे कि उक्त दुकान द्वारा न ही स्टॉक रजिस्टर मेंटेन किया जा रहा था और ना ही बिलिंग मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा था।

जब DOON MIRROR ने जनपद देहरादून के एक शराब ठेके मालिक से बात की तो खुलकर तो नही लेकिन बन्द जुबां में सरकारी विभागों के उन तमाम अधिकारियों के नाम बताये गए जिनके बीच यह ओवर रेटिंग के पैसों की बंदरबांट होती है। DOON MIRROR कुछ पुख्ता सबूतों के साथ अगली रिपोर्ट में उन सभी अधिकारियों का नाम उजागर करेगा।