शहर में बेधड़क दौड़ रहे जुगाड़ रिक्शा वाहनों पर परिवहन विभाग की टीम ने बड़ी कार्यवाही की है, आरटीओ की प्रवर्तन टीम द्वारा ऐसे जुगाड़ वाहनों को सीधे लोहार की दुकान पर ले जाकर कटर से दो टुकड़ों में कटवा दिया गया है।
गुरुवार को परिवहन विभाग देहरादून द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर जनपद में अवैध रूप से संचालित जुगाड़ वाहनों व बिना कागजों के चल रहे ई रिक्शा के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमें लगभग 60 वाहनों के चालान व 14 वाहन सीज किए गए, वंही 14 अवैध जुगाड़ वाहनों को मौके पर ही कटवाया गया।
आपको बता दें कि यह जुगाड़ वाहन, बाइकों और बुलेट को काटकर रेहड़े में फिट कर बनाए जाते हैं। इन वाहनों के पास न ही कोई रजिस्ट्रेशन, न ही फिटनेस प्रमाण पत्र और न ही अधिकृत कंपनी से कोई मान्यता प्राप्त होती है। इन सबके बावजूद भी स्कूटर, बाइक, मोपेड सहित अन्य वाहनों के अनफिट घोषित हो चुके इंजनों को फ्रेम में फिट कर वाहन शहर में दौड़ाए जा रहे हैं।
देहरादून में बड़ी संख्या में जुगाड़ रिक्शा लोडिंग का काम कर रहे हैं। इनमें पंद्रह से बीस साल पुराने स्कूटर या बाइक आगे का हिस्सा बनाकर पीछे रिक्शा बना दिया जाता है। ये न सिर्फ खतरनाक है, बल्कि अवैध भी हैं। चूंकि, इनका पंजीकृत नंबर या बीमा नहीं होता, लिहाजा परिवहन विभाग इनका चालान या इन्हें सीज करने की कार्रवाई भी नहीं कर पा रहा था।
इसी वजह से परिवहन विभाग ने कार्यवाही का दूसरा रास्ता तलाश लिया है, परिवहन विभाग द्वारा अब ऐसे जुगाड़ रिक्शा को सीधे दो टुकड़ों में काटकर व चेसिस आरटीओ आफिस में जमा कराया जा रहा है।
इस कार्रवाई के दौरान परिवहन अधिकारी एम.डी पपनोई, जितेंद्र चंद, अनुराधा पंत व प्रवर्तन फोर्स के तुलसी, दीपक, प्रदीप, कपिल, सोनम, प्रकाश, संतोष मौजूद रहे।
Editor