10 दिन बाद भी सचिव IAS ने नही लिया इस विभाग का चार्ज, बिन सचिव चल रहा विभाग, कहीं कुछ और बात तो नही ?

प्रदेश के सचिवालय में शहरी विकास विभाग के सचिव का पद पिछले 10 दिन से खाली चल रहा है, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने शहरी विकास विभाग का प्रभार नहीं लिया है। शासन ने गत 17 मई को बड़े प्रशासनिक फेरबदल के दौरान अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन और सचिव देवेंद्र चौधरी से शहरी विकास विभाग हटा दिया था यह प्रभार प्रमुख सचिव सुधांशु को दिया गया है।

कार्मिक एवं सतर्कता विभाग के आदेश के अगले ही दिन एसीएस आनंद वर्धन व सचिव दीपेंद्र चौधरी ने शहरी विकास का प्रभाव छोड़ दिया था लेकिन अभी तक सुधांशु ने यह प्रभाव ग्रहण नहीं किया।

बता दें कि सामान्य तौर पर शहरी विकास विभाग और आवास विभाग एक ही अधिकारी को दिया जाता है अभी तक एसीएस आनंद वर्धन यह दोनों विभागों का प्रभार देख रहे थे, उनसे सिर्फ शहरी विकास ही हटाया गया है और प्रमुख सचिव आरके सुधांशु को भी आवास विभाग के बगैर सिर्फ शहरी विकास विभाग दिया गया है।