कल से देहरादून में शुरू होगा अतिक्रमण हटाओ अभियान, जोगीवाला चोक पर ध्वस्त होंगे 38 अतिक्रमण, बोटल नेक ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात !!

दून के जोगीवाला चौक पर 38 अतिक्रमण का ध्वस्त होना तय हो गया है। दोबारा पैमाइश में एनएच खंड डोईवाला की ओर से चिह्नित अतिक्रमण पर लगाए गए निशान सही मिले हैं। एनएच खंड ने ऐसे लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए दो दिन का समय दिया है। यदि अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो 28 जनवरी को स्थानीय प्रशासन और पुलिस के सहयोग से जबरन अतिक्रमण हटाया जाएगा।

जोगीवाला चौक पर जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। यहां ट्रैफिक को सामान्य रखना चुनौतीपूर्ण हो गया है। अतिक्रमण के कारण ऐसा हो रहा है। लिहाजा, एनएच खंड डोईवाला ने इसके चौड़ीकरण की कवायद शुरू की है। एनएच ने यहां 40 अतिक्रमण चिह्नित किए। एक साल पहले अतिक्रमण पर लाल निशान भी लगाए, लेकिन काबिज लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया।

अब एनएच जबरन अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई की ओर बढ़ रहा है। इससे पहले एनएच ने अतिक्रमण पर काबिज लोगों को पक्ष रखने का मौका दिया था, जिस पर 26 लोगों ने कहा कि एनएच से जिसे अतिक्रमण दर्शाया, वह उनकी अपनी जमीन है। इसे देखते एनएच ने बुधवार को राजस्व विभाग की टीम के साथ दोबारा पैमाइश की। एनएच के ईई प्रवीण कुमार ने बताया कि 40 में से 38 अतिक्रमण सही पाए गए हैं, जिन्हें दो दिन के भीतर हटाने का समय दिया गया है।

दो लोगों के अतिक्रमण को लेकर संशय है, उसे राजस्व विभाग से दिखवाया जा रहा है। यदि 38 लोग खुद अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो 28 जनवरी को जबरन हटाया जाएगा।