फरवरी माह में एक बार फिर बढ़ेगी बिजली के बिल की दरें, प्रति यूनिट इतने पैसे का हुआ इजाफा !!

ऊर्जा निगम ने फरवरी महीने की फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट की दरें जारी कर दी हैं। फरवरी महीने में इस मद में बिजली दरों को नौ पैसे प्रति यूनिट से लेकर 33 पैसे प्रति यूनिट तक बढ़ा दिया गया है।

नई दरें एक फरवरी से 28 फरवरी के बीच जारी रहेंगी। बीपीएल उपभोक्ताओं पर नौ पैसे, घरेलू उपभोक्तओं को 23 पैसे प्रति यूनिट की दर से अधिक भुगतान करना होगा। कॉमर्शियल श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं को 33 पैसे यूनिट की दर से फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजेस्टमेंट का भुगतान करना होगा।

सरकारी संस्थानों को 31 पैसे, निजी ट्यूबवेल, पंप सेट को 10 पैसे प्रति यूनिट कृषि आधारित गतिविधियों को 14 पैसे, एलटी और एचटी इंडस्ट्री पर 31 पैसे प्रति यूनिट का अतिरिक्त भार पड़ेगा। मिक्सड लोड वाले कनेक्शन और रेलवे को 29 पैसे प्रति यूनिट की दर से अधिक भुगतान करना होगा। इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन से जुड़े कनेक्शन के लिए 28 पैसे प्रति यूनिट अतिरिक्त खर्च करने होंगे।

मुख्य अभियंता कमर्शियल डीएस खाती की ओर से फरवरी महीने की दरें जारी किए जाने का आदेश सोमवार को जारी किया गया।