उत्तराखंड में चुनाव आयोग ने तेज करी तैयारी !!

उत्तराखंड में अगले वर्ष फरवरी में चुनाव होने हैं !!

इसी को देखते हुए चुनाव आयोग ने तैयारी तेज की है

पहाड़ व मैदान दोनो जगह आयोग ने तैयारी तेज करदी है !!

आलम यह है कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बिहार से मंगलवार को जिले में नई M-3 माॅडल की ईवीएम व वीवीपैट मशीनें पहुॅच चुकी है !!

नए M-3 ईवीएम पूर्व के M-2 ईवीएम से एडवांस है।

जनदप चमोली में बिहार से आज M-3 माॅडल के 830 बैलट यूनिट, 800 कंट्रोल यूनिट तथा 830 वीवीपैट नोडल अधिकारी की देखरेख में पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ लाई गई !!

सभी नई मशीनों को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के मौजूदगी में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में बनाए गए नवीन वेयरहाउस में सुरक्षित रखा गया है !!

चुनाव आयोग की इतनी तेज तैयारी देखकर कुछ चुनाव विशेषकों का यह भी कहना है कहीं चुनाव आयोग सामान्य तिथियों से पहले ही चुनाव कराने का विचार तोह नही कर रहा है !?