DOON MIRROR की खबर का असर, मंत्री ने कहा फर्जी दस्तावेजों से भर्ती में भाग लेने वालों पर लिखवाया जाएगा 420 का मुकदमा !!

उत्तराखंड में नर्सिंग अधिकारी भर्ती मामले में चयनित अभ्यर्थियों को लेकर जो जांच रिपोर्ट सामने आई थी, जिसका खुलासा करते हुए आपके अपने DOON MIRROR ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

अब उस खबर का संज्ञान लेते हुए विभागीय मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया को चिकित्सा चयन बोर्ड की तरफ से किया गया है, अगर किसी अभ्यर्थी ने दस्तावेजों में गड़बड़ी की है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा यह पूरा मामला धोखाधड़ी का बनता है। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। वंही नर्सिंग कॉउन्सिल में गलत तरीके से हुए रेजिस्ट्रेशन की जांच करवाई जाएगी।

दरअसल, उक्त मामला प्रकाश में आने के बाद सवाल सबसे ज्यादा चयन बोर्ड पर उठ रहे हैं। चयन किए जाने से पहले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की पूरी तरह से जांच का जिम्मा बोर्ड का ही है। लिहाजा इसमें यदि गड़बड़ी विस्तृत जांच के दौरान बड़े रूप से पाई जाती है तो बोर्ड से जुड़े अधिकारियों पर भी सवाल खड़े होंगे।

बता दें कि इस पूरे मामले का खुलासा DOON MIRROR की ही RTI से हुआ है, जिसके बाद से अब स्वास्थ्य निदेशालय, चिकित्सा चयन बोर्ड व नर्सिंग काउंसिल से लेकर शासन तक में हंगामा मचा हुआ है।