ED ने कॉर्बेट प्रकरण में इन अधिकारियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दाखिल की अभियोजन शिकायत !!

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हुए बड़े घोटाले में कार्रवाई करते हुए तत्कालीन डीएफओ किशनचंद, बृज बिहारी शर्मा (तत्कालीन रेंजर), अखिलेश तिवारी, (तत्कालीन डीएफओ) एवं मथुरा सिंह मावड़ी (तत्कालीन रेंजर) समेत अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत विशेष अदालत (PMLA), देहरादून में अभियोजन शिकायत दाखिल की है।

बता दें कि यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की गई है। ईडी ने यह जांच सतर्कता विभाग, देहरादून द्वारा दर्ज एफआईआर और आरोप पत्र के आधार पर शुरू की थी। इसमें आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता 1860, वन संरक्षण अधिनियम 1980, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत गंभीर आरोप लगे हैं।

बाद में न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई ने इस मामले को को दोबारा दर्ज कर चार्जशीट दाखिल की थी।

अब ईडी की जांच में खुलासा हुआ है कि किशनचंद और अन्य आरोपियों ने कॉर्बेट नेशनल पार्क में बिना किसी वैध अनुमति के अवैध निर्माण कार्य कराए। यह निर्माण पर्यावरणीय नियमों और विभागीय मंजूरी की पूरी तरह अनदेखी कर किए गए थे।