ECI ने जारी किया पत्र, 3 साल से एक जनपद में जमें अधिकारियों सहित इन IAS व IPS के भी होंगे तबादले !!

आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर चुनाव आयोग ने अब सभी राज्‍यों को पत्र जारी कर प्रशासनिक व्‍यवस्‍था के साथ ही अंतिम मतदाता सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

ECI द्वारा जारी किए गए पत्र के बाद अब शासन IAS, IPS, PCS, PPS सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों की नवीन तैनाती सूची की तैयारी में जुट गया है। शासन ने इन सभी अधिकारियों के गृह जनपद से लेकर, पिछले तीन वर्षों की तैनाती का ब्यौरा भी खंगालना शुरू कर दिया है।

वंही बात करें पुलिस महकमे की तो अगले सप्ताह से मुख्यालय व जनपद स्तर पर भी दरोगाओं, निरीक्षकों व पुलिस उपाधीक्षकों की तबादला सूची तैयार होनी शुरू हो जाएगी। एक ही जनपद में 3 साल का समय पूरा करने वाले SP, Ad.SP, CO/Dy.SP व एक कि विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत निरीक्षकों व दरोगाओं को भी जल्द ही अन्य जगह तबादला किया जाएगा।

शासन में तैनात अधिकारियों की माने तो मुख्य सचिव व DGP को चुनाव आयोग को 31 जनवरी 2024 तक सभी तबादले सुनिश्चित कर अवगत कराना है, जिस क्रम में यह माना जा रहा है कि सभी अधिकारियों के तबादले 10 से 20 जनवरी के बीच में कर दिए जाएंगे।