सदन में सत्र के दौरान विधायको द्वारा मोबाइल चलाने औऱ मोबाइल पर ही व्यस्त रहने पर विधानसभा अध्यक्ष ने एक्शन लिया है !!
जनता के पैसों से चल रहे सदन / सत्र में विधायक चला रहे हैं फोन !!
आपको बता दें कि सत्र के दौरान लक्सर के विधायक संजय गुप्ता का मोबाइल विधानसभा अध्यक्ष ने इसी कारण तत्काल प्रभाव से जमा करा दिया है !!
साथ ही विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सदन की गरिमा का सभी को ख्याल रखना चाहिए !!
वहीं सदन में उपस्थित अन्य सभी विधायकों को अध्यक्ष ने अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया !!
अक्सर सदन के अंदर विधायको द्वारा मोबाइल चलाने से कहीं न कही सत्र में अवरोध होता है
अगर विधायक ही इस दौरान गम्भीरता के साथ सदन में नही बैठेंगे तो यह चिंता की बात है !!
Editor