कर्मचारियों की हड़ताल के कारण अगले कुछ दिन आर.टी.ओ कार्यालय का कार्य रहेगा बाधित

अगर आप अगले कुछ दिनों में RTO कार्यालय देहरादून जा रहे हैं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है !!

उत्तराखंड परिवहन मिनिस्टर कर्मचारी संघ के आह्वान पर संभागीय परिवहन कार्यालय देहरादून में आंदोलन के तीसरे दिन भी कार्मिकों ने आंदोलन को जारी रखा गया !!

उल्लेखनीय है कि जून 2020 में परिवहन विभाग का नया ढांचा स्वीकृत किया गया था। जिसका जीओ जारी करते समय शासन द्वारा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पदों को त्रुटिवश गलत अंकित कर दिया था। शासन द्वारा हुई चूक में अपेक्षित सुधार के लिए संघ द्वारा लगातार जिम्मेदार संस्थाओं से अनुरोध किया गया किंतु डेढ़ वर्ष गुजरने के बाद भी यह त्रुटि सुधार नहीं गई !! जिस कारण पिछले डेढ़ साल से मिनिस्ट्रियल कैडर के प्रमोशन नहीं हो पा रहे हैं !!


आज आन्दोलन के तीसरे दिन कार्यालय में कार्यरत समस्त मिनिस्ट्रीयल कार्मिकों द्वारा विरोध स्वरूप 2 घण्टे का कार्य बहिष्कार किया गया !!

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संजीव मिश्रा, प्रदेश महामंत्री श्री यशवीर सिंह बिष्ट, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री दौलतराम पाण्डे, संगठन मंत्री (गढवाल) श्री विनोद चमोली, देहरादून शाखा अध्यक्ष श्री बृज मोहन सहित समस्त मिनिस्ट्रियल कार्मिक उपस्थित थे ।

कार्मिकों द्वारा कार्यालय में एक बैठक भी आहूत की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि आगे और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा। समस्त कार्मिक शासन की हठधर्मिता के कारण अत्यधिक नाखुश हैं !!