उत्तराखंड शासन ने पिछले 3 दिनों में 3 पदस्थापना सूची निकाली लेकिन फिर भी कई कुर्सियों को उनका वारिस आतिथि तक नहीं मिल पाया है। शासन से लेकर जनपदों तक कई पद भगवान भरोसे चल रहे हैं। या तो ट्रांसफर पर होमवर्क करने वालों से हर बार चूक हो जा रही है या फिर विभिन्न महत्वपूर्ण पदों के लिए अधिकारियों की फौज में से कोई भी काबिल दावेदार राज्य सरकार को नहीं मिल पा रहा है। जिस कारण से तमाम कार्यालयों में शासकीय कामकाज में पेंडेंसीय बढ़ती जा रही है।
बात करें शासन स्तर की तो एक महीने के बाद भी गन्ना विभाग, सेवायोजन व कौशल विकास विभाग बिना सचिव के चल रहा है साथ ही साथ निदेशक शहरी विकास विभाग, मिशन निदेशक जल जीवन मिशन, नगर आयुक्त देहरादून, निदेशक जड़ी बूटी, विहित अधिकारी राज्य संपत्ति विभाग, सचिव उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग, ADM देहरादून, ADM उत्तरकाशी, ADM पौड़ी के साथ साथ कुछ अन्य पद भी रिक्त पड़े हुए हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि इसी माह दिसम्बर में रिटायर हो रहे सचिव विनोद प्रसाद रतूड़ी के बाद उनका इकलौता भाषा विभाग भी आगामी दिनों में रिक्त हो जाएगा, साथ ही साथ जनवरी माह में 2009 बैच के 7 अधिकारी सचिव रैंक पर भी प्रोमोट हो जाएंगे जिस क्रम में इन्हें भी जनवरी माह में सचिव स्तर को जिम्मेदार दी जाएगी। इन 7 अधिकारियों में 5 ही अभी राज्य के कार्यरत हैं जिनमे सवीन बंसल, सी रवि शंकर, युगल किशोर पंत, रणवीर चौहान व धीरज गर्ब्याल शामिल है।
Editor