प्रदेश के चार मुख्य वन संरक्षक CCF जल्द ही अपर प्रमुख वन संरक्षक APCCF बन जाएंगे। सोमवार को शासन में इनकी डीपीसी आहूत हो चुकी है।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई डीपीसी में 4 अधिकारियों को प्रोमोशन का लाभ देने का निर्णय लिया गया है, वंही जांच के दायरे में आने के कारण मनोज चंद्रन से जूड़े दस्तावेजों को बंद लिफाफे में रख दिया गया है।
APCCF बनने वालों में CCF निशांत वर्मा, नरेश कुमार, मनोज चंद्रन और केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर चल रहे सुरेंद्र मेहरा शामिल हैं।
शासन द्वारा जल्द ही चुनाव आयोग की अनुमति लेकर पदोन्नति आदेश जारी कर दिए जाएंगे व पदोन्नति के सापेक्ष तबादला आदेश अचार संहिता के बाद जारी होंगे !!
बता दें कि अगले माह नए HOFF की तैनाती व इन 4 के प्रोमोशन के पश्चात PCCF, APCCF व CCF स्तर पर बड़ी संख्या में तबादला होना निश्चित है।
शासकीय सूत्र बताते हैं कि नरेश कुमार के एपीसीसीएफ बनने के बाद सीसीएफ गढ़वाल का पद भी खाली हो जाएगा। जिस पर नए आईएफएस की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा निशांत वर्मा के एपीसीसीएफ बनने के बाद सीसीएफ मानव संसाधन का पद खाली हो जाएगा। इस पर भी नए अधिकारी की तैनाती की जाएगी।
वंही किसी CCF अधिकारी की तैनाती न होने के कारण आपदा एवं वनाग्नि व अन्य प्रभार हटने के बाद भी CCF निशांत वर्मा उक्त चार्ज पर फिलहाल बरकरार है।
Editor