UKPSC में आहूत हुई डीपीसी, यह तहसीलदार बनने जा रहे हैं SDM !!

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में आज तहसीलदार से SDM पद पर पदोन्नति को लेकर डीपीसी बैठक आहूत की गई है। डीपीसी के क्रम में जल्द ही पदोन्नति आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि इस वक्त SDM / PCS पदोन्नति कोटे में कुल 10 पद रिक्त है, लेकिन वर्तमान में 7 वरिष्ठम तहसीलदार ही पदोन्नति की अहर्ता पूरी कर रहे हैं। इन 7 की संख्या में से भी कुछ पर चल रही जांच व प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज होने के कारण सिर्फ 3 तहसीलदार ही SDM पद पर पदोन्नत होते दिख रहे हैं।

यह तीन तहसीलदार हो जाएंगे अब SDM –

  1. ललित मोहन तिवारी (वर्तमान तैनाती नैनीताल)
  2. प्रियंका रानी (वर्तमान तैनाती हरिद्वार)
  3. सोहन सिंह रांगड (वर्तमान तैनाती देहरादून)