DySP / पुलिस उपाधीक्षक के 32 पदों पर पदोन्नति के लिए आज UKPSC में डीपीसी बैठक आहूत हुई है। उक्त डीपीसी UKPSC के अध्यक्ष रवि दत्त गोदियाल के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई है। जिसमे 16 सिविल / नागरिक पुलिस, 6 अभिसूचना / इंटेलिजेंस व 10 PAC / रिजर्व पुलिस के इंस्पेक्टर को प्रोमोशन देने का निर्णय लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह 32 इंसपेक्टर होंगे जल्द पदोन्नत –
Editor