लड़ाई व गैंग वॉर का अड्डा बनता जा रहा है दून का UPES कॉलेज क्षेत्र, पौंधा में फिर हुई कई राउंड फायरिंग

प्रेमनगर का पौंधा क्षेत्र छात्रों के बीच गैंगवार का गढ़ बनता जा रहा है। हाल यूं है कि DAV कॉलेज के पुराने दिनों की याद दिला रहे हैं यह घटनाक्रम। वंही दूसरी ओर पौंधा क्षेत्र स्थित UPES सहित अन्य कॉलेजों के प्रशासन ने तो मोटी फीस लेने के बाद मानो इन घटनाक्रमों से आंख ही बंद कर ली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुधवार रात यहां हरियाणा और राजस्थान के छात्रों में जमकर झगड़ा हुआ। इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी हुई। पुलिस को जब पता चला तो जरूरी तथ्य जुटाने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया। इससे पहले दिसंबर में उत्तर प्रदेश और बिहार के छात्रों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई थी।

पौंधा स्थित अलग-अलग हॉस्टल में यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (UPES) समेत अन्य शिक्षण संस्थानों के छात्र रहते हैं। यहां बुधवार रात एक बार फिर छात्रों में संघर्ष हो गया था। रात में एक तरफ के छात्र फायरिंग कर भाग गए। इसके बाद बृहस्पतिवार को फिर से विवाद हो गया। मामले में स्थानीय लोगों की ओर से कोई शिकायत पुलिस को नहीं की गई। न ही किसी ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। लेकिन, पुलिस को मुखबिरों के माध्यम से जानकारी मिल गई। लिहाजा पुलिस ने शुक्रवार को दिनभर क्षेत्र में लोगों से पूछताछ और साक्ष्यों की पड़ताल की।

पता चला कि बुधवार रात हुए झगड़े में हरियाणा के छात्रों ने फायरिंग की। इसे लेकर UPES में पढ़ रहे जयपुर के छात्र मानस यादव ने तहरीर दी। बताया कि आयुष दुबे निवासी शिवालिक कॉलोनी, अंबाला सिटी, हरियाणा और राघव बंसल निवासी हुड्डा कॉलोनी, जिला कैथल, हरियाणा बुधवार रात हॉस्टल में साथियों संग पहुंचे। उन्होंने झगड़ा करते हुए फायरिंग की थी। फायरिंग करते हुए आरोपियों ने रौब जमाया। मामले में आयुष दुबे, राघव बंसल, अर्थव, ऋषित ठाकुर सहित अन्य को नामजद करते हुए इनके अज्ञात साथियों के खिलाफ जानलेवा हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार इन युवकों द्वारा पीड़ित छात्र के वाहन को भी हानि पंहुचाई गयी है।

इन धाराओं में लिखा गया मुकदमा

  • 147
  • 307
  • 427
  • 34