दून पुलिस ने मायूस चेहरों पर वापिस लौटाई खुशी, कुल पंद्रह लाख की कीमत के 82 खोए फोन उनके मालिकों को लौटाए गए !!

महीनों से परेशान दूनवासियों के चेहरे पर देहरादून पुलिस ने मुस्कान देने का काम किया है। यह मुस्कान पुलिस ने खोए हुए मोबाइल फोन लौटकर दी है।

पुलिस द्वारा लौटाए गए मोबाइलों की कीमत करीब 15 लाख रुपये है। पुलिस गुम हुए मोबाइल की जांच करते हुए उन लोगों तक भी पहुंची जो गुमशुदा मोबाइल को भी उपयोग कर रहे थे। अधिकांश लोगों को यह मोबाइल लावारिस हालत में पड़े मिले थे। खोए हुए मोबाइल मिलने से लोगों के चेहरे खिल उठे।

वर्ष 2022 में साइबर क्राइम सैल जनपद देहरादून को प्राप्त मोबाइल खोने सम्बन्धी शिकायतों पर कार्यवाही कर 82 मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किये ।

एसएसपी देहरादून द्वारा जनपद मे खोये हुए मोबाइलो की बरामदगी हेतु साइबर क्राइम सैल देहरादून को निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में देहरादून में खोये गये मोबाइल फोनों की बरामदगी हेतु साइबर क्राइम सैल टीम द्वारा कडी़ मेहनत व लगन से कार्य करते हुये सर्विलांस के माध्यम से, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड आदि राज्यों से जनपद देहरादून से खोये गये कुल 82 स्मार्ट मोबाईल फोन बरामद किये गये ।

बरामद किये गये मोबाइलों को आज एसएसपी देहरादून द्वारा उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया । अपने खोये गये मोबाईल फोन को वापस पाने पर उनके स्वामियों द्वारा पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुये धन्यवाद व्यक्त किया गया तथा उपरोक्त सराहनीय कार्य की स्थानीय जनता व मीडिया द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।

पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा आमजनमानस से अपील की गयी कि कम मूल्य के लालच में किसी भी अनजान व्यक्ति से बिना वैध बिल व उसकी वैधानिक पहचान पत्र के बिना कोई मोबाईल न खरीदे ।