घटना का विवरण –
01: दिनांक 14-08-2022 को वादी प्रदीप शर्मा निवासी आनन्द जिम सेन्टर तुनवाला रायपुर द्वारा तहरीर दी गयी कि अज्ञात अभियुक्तों द्वारा वादी की मोटरसाइकिल अपाचे चोरी कर ली है सूचना के आधार पर थाना रायपुर पर मु0अ0सं0 342/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया।
02: दिनांक 21/08/22 को वादी असलम सैफी निवासी सुंदर वाला थाना रायपुर देहरादून द्वारा तहरीर दी गई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या UK07BZ 3567 चोरी कर ली है सूचना के आधार पर तत्काल थाना रायपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 349/22 पंजीकृत किया गया
03: दिनांक 20.09.2022 को वादी प्रवीण कुमार पुरोहित निवासी ज्योर्तिमय एन्क्लेव तुनवाला रायपुर देहरादून ने थाने पर अज्ञात चोरों द्वारा उनकी मोटर साईकिल चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर थाना रायपुर पर तत्काल मु0अ0सं0 398/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही :-
थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत हुई वाहन चोरी की उक्त घटनाओं की गंभीरता देखते हुए थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा 02 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की तलाश हेतु लगातार सुरागरसी पतारसी कर पुराने वाहन चोरों के सत्यापन की कार्यवाही करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। साथ ही घटनास्थल के आस पास के सी0सी0टी0वी0 कैमरो को चैक करते हुये संदिग्धों का हुलिया प्राप्त किया गया।
घटनास्थल को आने व जाने वाले मार्गाें पर लगे लगभग 70 सीसीटीवी कैमरों को चैक करने पर अभियुक्तों द्वारा चोरी की गयी मोटर साइकलों सहित मसूरी सुवाखोली होते हुये उत्तरकाशी जाना ज्ञात हुआ, जिस पर पुलिस टीम द्वारा उत्तरकाशी पहुंच कर स्थानीय स्तर पर मैनवल पुलिसिंग करते हुये सुरागरसी/पतारसी की गयी।
दिनांक 25-09-2022 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बन्दरकोट तिराहे पर निर्माणाधीन कालेज के पास उत्तरकाशी से 3 अभियुक्तों क्रमश: 1- सोमेश कुमार पुत्र लाल सिंह, उम्र 18 वर्ष 2- परमवीर पुत्र प्रकाश, उम्र 18 वर्ष व 3- आयुष पुत्र इलमदास, उम्र 19 वर्ष सभी निवासीगण ग्राम बौन, तहसील डुंडा, थाना कोतवाली, उत्तरकाशी को चोरी की दो मोटर साईकिल रायल इन्फिल्ड बुलेट व अपाचे के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा और भी दुपहिया वाहनों को चोरी करना स्वीकार किया गया, जिनकी निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा घोडा फैक्ट्री जंगल, बालावाला से चोरी के 06 दुपहिया वाहन को बरामद किया गया।
पूछताछ का विवरण :-
अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उन्हें नई- नई मोटरसाइकिल चलाने का शौक है, जिसे पूरा करने के लिये उनके द्वारा अलग-अलग स्थानों से उक्त मोटरसाइकिलों व स्कूटीयों को चोरी किया गया था। चोरी करने के पश्चात अभियुक्त वाहनों की पिछली नंबर प्लेट निकालकर उसका इस्तेमाल करते थे और पुलिस से बचने के लिए उन्हें जंगल में छुपाकर रखते थे। अभियुक्त सोमेश को मोटरसाइकिल के संबंध में अच्छी जानकारी है तथा वह मोटरसाइकिल के तारों को जोडकर बिना चाबी के ही उन्हें स्टार्ट कर चोरी कर लेता है। चोरी के वाहनों को अभियुक्त गणों द्वारा विक्रय करने का भी प्रयास किया गया था, लेकिन उक्त वाहनों के कागजात ना होने के कारण वह उन्हें बेच नहीं पाए।
वंही गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा ₹5000/- के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है। साथ ही अभियुक्तगणो के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस टीम :-
1- मनमोहन सिंह नेगी, थानाध्यक्ष रायपुर
2- वरि0उ0नि0 आशीष रावत
3- उ0नि0 कमलेश प्रसाद गौड
4- कानि0 653 दीप प्रकाश (विशेष प्रयास),
5- कानि० मुकेश बंगवाल,
6- का0 सौरभ वालिया
7- का0 राजेश रावत
8- का0 किरन कुमार, का0 आशीष शर्मा (SOG)
Editor