DOON MIRROR की खबर पर मुहर, बैक फुट पर आया आबकारी विभाग, मदिरा की रेट लिस्ट को किया संशोधित, अबसे एक्साइज ड्यूटी पर भी लगेगा VAT !!

एक बार फिर DOON MIRROR की खबर पर मुहर लगी है, खबर का असर भी इस प्रकार हुआ है कि आबकारी विभाग ने बैक फुट पर आकर मदिरा की रेट लिस्ट को संशोधित किया है।

बता दें कि कुछ रोज पूर्व DOON MIRROR ने खबर प्रकाशित कर बताया था कि किस तरह आबकारी विभाग ने नवीन आबकारी पोलिसी में VAT ACT को सुपरसीड करते हुए मदिरा के रेट लिस्ट में पहले VAT की गणना कर दी थी फिर एक्साइज ड्यूटी को जोड़ा था जोकि VAT एक्ट के विरुद्ध था।

उस समय DOON MIRROR की खबर प्रकाशित करने के बाद भी आबकारी विभाग कुछ माध्यम से उक्त प्रकरण को भ्रमित बताता रहा लेकिन अब शासन ने अब इस उक्त चूक को सुधारते हुए नवीन रेट लिस्ट जारी की है। जिसके तहत अब एक्सरसाइज ड्यूटी पर भी VAT लगाने का शासनादेश कैबिनेट के मुहर के उपरांत जारी कर दिया गया है।

आगामी दिनों में शराब हो सकती है महंगी-

अब त्रुटि को सही करने की दिशा में आबकारी विभाग ने नए रेट कार्ड जारी किए है, जिसके बाद प्रत्येक शराब की बोतल में करीब 20 से 30 रुपये की बढ़ोतरी होने की आशंका जताई जा रही है।

पालिसी ने कर दिया था अधिनियम का अधिकरण-

उत्तराखंड शासन के कलाकार अधिकारियों के किस्से आपने अक्सर ही सुने होंगे इस बार तो आबकारी विभाग के तत्कालीन अधिकारियों ने ऐसा कर दिखाया जो देशभर में कहीं नही हुआ। नई आबकारी नीति में ऐसे प्रावधान रखे गए थे जिसने विधानसभा से पारित उत्तराखंड VAT ACT को ही अधिकरण (supersede) करवा दिया था।

VAT के नुकसान का आंकलन कर रहा वित्त विभाग

वंही यह भी माना जा रहा है कि जो VAT का नुकसान राज्य को हुआ है उसकी भरपाई कहाँ से व किस्से की जाएगी इसका आंकलन वित्त विभाग इन दिनों अपने स्तर पर कर रहा है।