डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने रायपुर-थानो रूट पर बने भोपालपानी पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस रूट पर जिन पुलों की एप्रोच रोड पर धंसाव हो रहा है, उनकी उच्चस्तरीय जांच करवाई जाएगी। इसके साथ ही पुलों की एप्रोच रोड को नये सिरे बनाया जाएगा।
विधायक गैरोला ने कहा कि सरकार ने पुलों के निर्माण के लिए बजट दिया था। लेकिन काम करवाना अधिकारियों की जिम्मेदारी बनती है। जिन ठेकेदारों ने यह काम किया है, उन्होंने ठीक ढंग से नहीं किया, जिस कारण बार-बार एप्रोच रोड धंस रही है। उन्होंने कहा कि सभी पुलों की गुणवत्ता की जांच करवाई जाएगी। गुणवत्ता में कमी पाई जाती है तो जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।
Editor