चुनाव तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट के भरोसे न रहिये, 2200 से अधिक गाड़ियां चुनाव ड्यूटी के लिए है अधिकृत !!

देहरादून में विधानसभा चुनाव को देखते हुए परिवहन विभाग ने 2200 से अधिक वाहनों का अधिग्रहण कर लिया है।

इसमें यात्री बसें, टैक्सी और मैक्सी की संख्या अधिक है जिस कारण लोकल रूटों पर वाहनों की कमी हो सकती है।

दरअसल, 14 फरवरी को मतदान होना है। इसलिए, पोलिंग पार्टियों को बूथ तक पहुंचाने के लिए वाहनों का अधिग्रहण किया जा रहा है।