आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद आयकर विभाग ने उत्तराखंड में ज्यादा कैश साथ लेकर चलने वाले लोगों पर कार्यवाही करनी शुरू करदी है !!
आपको बता दें कि उत्तराखंड चुनाव आयोग व पुलिस टीम ने 8 जनवरी से 12 जनवरी तक विभिन्न लोगों से कुल 2 लाख 70 हज़ार के करीब कैश बरामद व जबद किया है !!
कैश की लिमिट
अगर आप 50,000 रुपये से कम नकदी साथ लेकर चल रहे हैं तो आपको किसी तरह के डॉक्यूमेंट साथ रखने की जरूरत नहीं है लेकिन 50,000 से ज्यादा कैश साथ लेकर चलने के लिए 3 डॉक्यूमेंट साथ में होने जरूरी हैं !!
कौन से दस्तावेज चाहिए
1. आईडी कार्ड: कैश को लेकर जा रहे व्यक्ति को अपना पहचान पत्र या आईडी कार्ड साथ रखना चाहिए और पैसे के लेनदेन से उसके संबंध का प्रूफ साथ होना चाहिए।
2. कैश विड्राल का प्रूफ – बैंक से कैश विड्रॉल की पर्ची या मैसेज. यानी ये साबित करने वाला प्रूफ ताकि साबित हो सके कि कैश कहां से आया है।
3. यूज का प्रूफ – पैसा जहां भेजा या ले जाया जा रहा है, उसका प्रूफ होना चाहिए ताकि ये साबित हो सके कि ये कैश किसे दिया जाएगा।
Editor