देहरादून में पीएम आवास योजना के फ्लैट आवंटन को लेकर गड़बड़ी, यहां भी शुरू हुआ बंदरबांट का खेल !!

नगर निगम देहरादून के अंतर्गत आमवाला तरला में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने आवासों के आवंटन में गड़बड़ी सामने आई है। योजना में बचे 10 फ्लैट ऐसे लोगों को दिलाने के लिए एमडीडीए की ओर से नाम भेजे गए जो मानकों पर खरे नहीं उतरते हैं। नगर निगम ने एमडीडीए को सूची वापस लौटा दी है।

आमवाला तरला में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 240 आवास बने हैं। जुलाई 2021 में लॉटरी प्रक्रिया के बाद चयनित लाभार्थियों को आवासों का आवंटन किया गया था, लेकिन चुने गए 10 लाभार्थियों ने फ्लैट नहीं लिया। इसके बाद खाली फ्लैट उन बेघर लोगों को मिलने चाहिए थे, जिनका नाम वेटिंग लिस्ट में शामिल है और जिन्होंने एमडीडीए में फॉर्म भरकर 35 हजार रुपये शुल्क जमा कराया है।

एमडीडीए की ओर से जो सूची भेजी गई है, उसमें लॉटरी प्रक्रिया में असफल लोगों के नाम शामिल हैं। सूची में धौलास आवासीय योजना की लॉटरी में असफल रहे आवेदक का भी नाम है।

बताया जा रहा है कि कुछ लोगों को आवास उपलब्ध करवाने के लिए नियमों को दरकिनार किया गया। नियमानुसार, जिनका नाम वेटिंग लिस्ट में है उन्हें पहले मौका दिया जाना चाहिए था या छूटे लाभार्थियों से आवेदन मांगकर फिर से लॉटरी निकालनी चाहिए थी। फ्लैट की कीमत 16 लाख रुपये है, लेकिन पीएम आवास योजना के तहत यह चार लाख रुपये में मिल रहे हैं।

उधर, नगर आयुक्त मनुज गोयल ने कहा कि पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के सत्यापन को भेजी गई सूची एमडीडीए को वापस लौटा दी है।