सुस्त पड़ा आबकारी विभाग, ठेकों पर जिला प्रशासन का एक्शन !!

जी हां आज कल आबकारी विभाग का काम जिला प्रशासन को करना पड़ रहा है !!

लोगों द्वारा काफी दिनों से आबकारी विभाग को शिकायत की जा रही थी कि देहरादून के लग भग सभी शराब ठेकों पर ओवर रेटिंग की जा रही है

लेकिन आबकारी विभाग द्वारा इन शिकायतों पर कोई कार्यवाही नही की गयी और ओवर रेटिंग का काला खेल जारी रहा !!

जैसे ही इस प्रकार की सूचना जिला अधिकारी डॉ आर राजेश कुमार को लगी वैसे ही जिला अधिकारी ने सभी SDM व सिटी मजिस्ट्रेट को इस संदर्भ में जांच व कार्यवाही करने के आदेश दिए !!

हाल ही में जिला प्रशासन की टीम ने कुछ शराब ठेकों का औचक निरीक्षण किया और पाया कि वहां ओवर रेटिंग की जा रही थी !!

◆ जिला अधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, एसडीएम सदर गौपाल राम बिनवाल और नायब तहसीलदार जसपाल राणा ने चकराता रोड स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके पर औचक निरीक्षण किया !!

जिला प्रशासन की टीम को उक्त ठेके पर कई अनियमितता मिली !!

वहां पर हर शराब की बोतल पर ₹ 10 अधिक लिए जा रहे थे। वही बिल मशीन चेक की गई तो उससे बिल नहीं दिए जा रहे थे ठेके पर रेट लिस्ट भी सही तरीके से नहीं लगी थी !!

◆ उपजिलाधिकारी कालसी संगीता कन्नौजिया ने बुधवार को चकराता पहुंच कर बाजार स्थित शराब के ठेके का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां पर रखे स्टॉक की भी जांच की। निरीक्षण के दौरान उपस्थित कर्मी ठेके के स्टॉक व बिक्री से संबंधित दस्तावेज मौके पर नहीं दिखा पाए। जिस पर उन्होंने नाराजगी प्रकट की। उपजिलाधिकारी ने बताया कि ठेके में निरीक्षण के दौरान उपस्थित कर्मचारी स्टॉक रजिस्टर बिक्री रजिस्टर व बिल बुक नहीं दिखा पाए। ना ही उनके द्वारा बिक्री का कोई हिसाब रखा हुआ था !!

जिला प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद अब कहीं आबकारी विभाग को होश आया है !!

जिला प्रशासन की कार्रवाई के बाद अब कहीं आबकारी विभाग ने भी कार्यवाही शुरू की है !! आबकारी विभाग द्वारा ओवर रेटिंग पर 3 ठेकों का चालान किया गया है !!

अब देखना होगा कि क्या शराब ठेकों पर ओवर रेटिंग का काला खेल अभी भी जारी रहेगा या फिर आबकारी विभाग इस पर अंकुश लगा पाएगा !!