आज होगी धामी सरकार की कैबिनेट की बैठक, इन अहम नीतियों को मिल सकती है मंजूरी !!

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट बैठक होने जा रही है। पूर्वाह्न 11 बजे से राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर) गुरमीत सिंह के अभिभाषण से सदन की कार्यवाही शुरू होगी। अभिभाषण खत्म होने के कुछ देर बाद कैबिनेट बैठक आयोजित की गई है।

सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट में राज्य आंदोलनकारियों को 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण बहाल करने, आबकारी की नई पालिसी, सौर ऊर्जा पालिसी, विधायक निधि बढ़ाने के साथ ही कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।