धामी सरकार ने MD ब्रीडकुल को एक गंभीर शिकायत की जांच के क्रम में पद से कार्यमुक्त किया है। विभागीय जांच पूरी होने तक MD ब्रीडकुल एन.पी सिंह लोक निर्माण विभाग के अपर सचिव के संग रहेंगे सम्बद्ध, तब तक के लिए लोक निर्माण विभाग के HOD / प्रमुख अभियंता, MD ब्रीडकुल का कार्यभार संभालेंगे।



Editor

