धामी सरकार टिहरी को देने जा रही बड़ी सौगात, IIT का हिल कैंपस यहां होने जा रहा स्थापित !!

उत्तराखंड के मैदानी जनपद हरिद्वार के बाद अब पहाड़ी जनपद टिहरी को भी जल्द IIT की सौगात मिलने जा रही है। पहाड़ों में शिक्षण संस्थान स्थापित करने में अग्रसर धामी सरकार ने एक कदम आगे बढ़कर IIT को ही पहाड़ ले जाने का फैसला लिया है।

बता दें कि IIT रुड़की का एक Hill कैंपस टिहरी के THDC इंजीनियरिंग कॉलेज में स्थापित करने की तैयारी शुरू हो गयी है। जिसके तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखा था। अब उक्त पत्र के जवाब में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने भी इस प्रोजेक्ट हेतु अपनी हामी भर दी है। वंही जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  THDC इंजीनियरिंग कॉलेज प्रबंधन व IIT रुड़की प्रबंधन के साथ बैठक कर सभी औपचारिक पूरी करने के निर्देश देंगे।

पहाड़ में बढ़ेगा IIT का क्रेज –

शासकीय सूत्रों की माने तो IIT का एक कैंपस पहाड़ी जनपद में खोलने से वहां आस पास के क्षेत्रों के छात्रों में IIT का क्रेज बढ़ने की संभावना है। जिससे आने वाले दिनों में उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों में से भी IIT में दाखिले हेतु JEE परीक्षा में अधिक से अधिक छात्र प्रतिभाग करेंगे।

रोजगार को लगेंगे नए पंख-

टिहरी में IIT का कैंपस खुल जाने से स्थानीय निवासियों को होटल, रेस्टॉरेंट, टैक्सी व होम स्टे के क्षेत्र में अच्छा खासा रोजगार मिलने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री ने दिया संदेश पहाड़ी जनपद भी किसी से कम नही

कई वर्षों से जो एक धारणा बनी हुई थी कि मैदानी जनपद पहाड़ी जनपद से विकास के मायने में कई गुना अग्रसर है। इस धारणा को ताड़ते हुए राज्य सरकार अब पहाड़ों में ही नए नए संस्थान खोलने की पैरवी कर रही है। टिहरी में IIT HILL कैंपस तो द्वाराहाट कॉलेज को भी जल्द बड़ी सौगात मिलने जा रही है।