धामी सरकार विकासनगर में बनाने जा रही Education City, नामी कॉलेज व यूनिवर्सिटी के साथ हो चुके हैं MOU !!

उत्तराखंड सरकार इन दिनों राज्य में इन्वेस्टमेंट के साथ साथ GSDP बढ़ाने के उदेश्य से ताबड़तोड़ फैसले ले रही है। इसी कड़ी में नियोजन विभाग देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में एजुकेशन सिटी बसाने जा रहा है।

सचिव नियोजन आर. मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि प्रथम दृष्टया विकासनगर के डाकपत्थर क्षेत्र में UJVNL की जमीन को Education City के लिए उपयुक्त माना गया है। इन्वेस्टर समिट में कई कॉलेजों व विश्विद्यालयों के संग MOU हुए हैं व अब इन सभी संस्थानों को जमीन मुहैया कराई जाएगी।

विभागीय जानकार बताते हैं कि देश के कई प्रमुख विश्वविद्यालय व शिक्षण संस्थान, देहरादून में अपना कैंपस खोलने के इच्छुक है व राज्य सरकार इन संस्थानों को इन्वेस्टमेंट पॉलिसी के तहत जमीन भी बाजार दर पर लीज पर देने जा रही है।

जानकार बताते हैं कि सिडकुल ने भी अपनी कुछ जमीनों पर प्रतिष्ठित कॉलेजों व यूनिवर्सिटियों के संग MOU करने जा रही है। सहसपुर के छरबा स्तिथ सिडकुल की जमीन पर फिसिक्स वाला (Physics Wala) अपनी यूनिवर्सिटी / कॉलेज खोलने का मन बना रहा है। जिस क्रम में फिसिक्स वाला (Physics Wala) ने सिडकुल के संग कुछ दौर की बैठकें कर ली हैं। बता दें कि फिसिक्स वाला (Physics Wala) ऑनलाइन कॉम्पिटिशन कोचिंग के क्षेत्र में भारत मे टॉप संस्थानों में से एक है, वंही अब यह संस्थान उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी उतरने जा रहा है।