UCC को धरातल पर उतारने जा रही धामी सरकार, 9 नवम्बर- राज्य स्थापना दिवस के दिन प्रदेश में लागू हो जाएगा समान नागरिक संहिता !!

प्रदेश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की नियमावली का ड्राफ्ट सोमवार को तैयार हो गया। संबंधित कमेटी एक हफ्ते के भीतर यह ड्राफ्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंप सकती है। यूसीसी से संबंधित वेबसाइट और मोबाइल ऐप भी तैयार कर ली गई है। इनकी लॉन्चिंग के बाद प्रदेश का कोई भी नागरिक घर बैठे ही अपना पंजीकरण करा सकेगा।

यूसीसी की नियमावली तैयार करने के लिए गठित कमेटी की बुधवार को बीजापुर स्थित राज्य अतिथि गृह में बैठक हुई। इस दौरान समिति अध्यक्ष और पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में नियमावली के ड्राफ्ट को अंतिम रूप दिया गया। सिंह ने बताया कि नियम निर्धारित करने के लिए कमेटी और सब कमेटियों की कई बैठकें कीं। इन बैठकों के बाद जो निष्कर्ष निकला, उसके आधार पर नियमावली का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। इसे अब प्रिटिंग को भेजा जा रहा है। यह काम एक-दो दिन में हो जाएगा, उसके बाद मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय मांगा जाएगा।

उन्होंने बताया-यह ड्राफ्ट एक हफ्ते के भीतर मुख्यमंत्री को सौंपा जा सकता है। साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि यूसीसी से संबंधित वेबसाइट और मोबाइल ऐप भी तैयार की जा चुकी है। भविष्य में लोग, साइट-ऐप के माध्यम से शादी-विवाह, तलाक, लिव इन, वसीयत आदि के पंजीकरण के लिए घर बैठे आवेदन कर सकेंगे। बैठक में कमेटी के सदस्य-सुरेखा डंगवाल, मनु गौड़,अमित सिन्हा भी मौजूद रहे। इसके अलावा अजय मिश्रा दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से बैठक से जुड़े।