DGP अशोक कुमार की मुहिम ‘ऑपरेशन मुक्ति’ ला रही है रंग, AHTU देहरादून ने भिक्षावृत्ति में लिप्त इन बच्चों को किया जागरूक !!

प्रदेश भर में चल रहा ऑपरेशन मुक्ति अभियान का मुख्य उद्देश्य भिक्षावृत्ति में लिप्त महिलाओं और बच्चों की पहचान कर उन्हें भिक्षावृत्ति से बाहर निकालना है। बता दें कि इस अभियान में तीन चरणों में कार्य किया जा रहा है।

● पहले चरण में भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों व उनके परिजनों की पहचान करना व बच्चों को स्कूल अथवा डे केयर में दाखिला देने के लिए प्रेरित करना है।

● दूसरे चरण में स्कूल कालेजों, सार्वजनिक स्थानों, धार्मिक स्थलों सहित अन्य स्थानों पर विभिन्न माध्यमों से जन जागरूकता अभियान करना।

● तीसरे चरण में बच्चों को भिक्षावृत्ति से हटाकर उनके माता-पिता की काउंसिंलिंग कर बच्चों को शिक्षा प्रदान करना, उनके माता-पिता को रोजगार दिलाने का प्रयास करना शामिल है। 

इसी कड़ी में शनिवार को AHTU ( एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) द्वारा शिक्षा से वंचित एवं बाल भिक्षावृत्ति से जुड़े बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए स्कूल चलो जागरूक किया गया।

AHTU देहरादून से यह रहे मौजूद –

  • AHTU प्रभारी, उपनिरीक्षक हेमंत खंडूरी
  • का. विपिन सेमवाल
  • का. नितिन बिष्ट
  • का. देवेंद्र बिष्ट
  • म. का. मंजू