डेंगू ने दस्तक दे दी है। जिले में छह लोग में डेंगू की पुष्टि हुई है। वंही जिलाधिकारी सोनिका ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैैं कि जिन भी क्षेंत्रों में डेंगू रोगी पाए गए हैं, पहले उनमें व आसपास के क्षेत्रों में डेंगू सर्वे व लार्वा नष्ट करने का व्यापक अभियान चलाया जाए। साथ ही जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जाए। उन्होंने प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैैं।
जिलाधिकारी सोनिका ने मुख्य शिक्षाधिकारी प्रदीप कुमार को निर्देशित किया कि विद्यालयों में बच्चों को फुल ड्रेस में बुलाया जाना सुनिश्चित करें। जिस क्रम में अब मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून ने जनपद के सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को पूरी आस्तीन की कमीज व पैंट पहनने के आदेश दिए हैं।
Editor