देहरादून नगर निगम के अधिकतर  वार्डों का बदला गया परिसीमन, कहीं बढ़ी तो कहीं घटे वोटरों की संख्या !!

नगर निगम ने वार्डों के नए सिरे से परिसीमन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। जिलाधिकारी के जरिए विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेज दी गई है।

नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि नए सिरे से किए वार्डों के परिसीमन में इस बात का विशेष ख्याल रखा गया है कि वार्डों की जनसंख्या तय मानक 8040 के आसपास रहे। उन्होंने बताया कि 72 वार्ड ऐसे हैं जहां जनसंख्या तय मानक से ज्यादा या कम थी। इनमें से आसपास के कुछ मोहल्लों की संख्या कम ज्यादा की गई है। आठ से दस वार्ड ऐसे हैं, जहां किसी कारण से बदलाव नहीं हो पाया है।

अब शासन स्तर से जल्द आपत्तियां मांगी जाएंगी। जिनका नगर निगम की ओर से निस्तारण किया जाएगा। वार्डों के नक्शे फिर बनेंगे। उधर, माना जा रहा है कि वार्डों का भूगोल व राजनीतिक समीकरण बदलने से विधायकों से लेकर निवर्तमान पार्षदों की ओर से परिसीमन को लेकर आपत्तियां दर्ज होंगी।