दिल्ली पुलिस ने गोला बारूद की बड़ी खेप के साथ देहरादून के इस गन डीलर को किया गिरफ्तार !!

स्वतंत्रता दिवस से तीन दिन पहले दिल्ली पुलिस ने पूर्वी जिले से कुल 2252 कारतूस बरामद किए और इस सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पूर्वी क्षेत्र) विक्रमजीत सिंह के अनुसार, प्रथम दृष्टया आरोपियों के आपराधिक नेटवर्क से जुड़े होने की आशंका है, हालांकि उन्होंने आतंकी पहलू से इनकार नहीं किया।

दिल्ली पुलिस के अनुसार जौनपुर में अवैध गोला बारूद बेचने वाले इस गिरोह के तार देहरादून से जुड़ें हैं, गिरफ्तार अभियुक्त में से एक देहरादून के गन शॉप डीलर प्रकशित नेगी भी हैं।

जानकारी के अनुसार यह गिरोह देहरादून स्थित रॉयल गन शॉप से अवैध तरीके से गोला बारूद खरीदकर जौनपुर में बेचते थे।

आयुक्त के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए छह लोगों में से दो की पहचान राशिद और अजमल के तौर पर भी की गयी है।

आपको बता दें कि जांच के दौरान कुछ दिन पूर्व ही दिल्ली पुलिस द्वारा इस गन शॉप में दबिश भी दी गयी थी। सूत्र बताते हैं कि दिल्ली पुलिस इस गन शॉप से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी साथ ले गई है।