I.G / निदेशक यातायात के आदेश को नही मान रहे देहरादून के कोतवाल व थाना प्रभारी, अभी तक के अभियान में शून्य कार्यवाई !!

15 दिन पहले निदेशक यातायात कार्यालय से जारी किए गए आदेश पर जनदप देहरादून में नही हुई कोई भी कार्यवाई !!

निजी वाहनों पर अनाधिकृत रूप से नामपट्टिका लगाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाने के दिए गए थे निर्देश !!

ट्रैफिक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक देहरादून के किसी भी थाने ने इस अभियान के तहत कोई भी कार्रवाई नहीं की है !!

कोतवाली व थानों में बैठे प्रभारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं अपने उच्च अधिकारियों के आदेशों को !!

बता दें कि 14 फरवरी 2023 को जारी किए गए आदेश अनुसार रजिस्ट्रेशन प्लेट के अतिरिक्त किसी भी प्रकार की पट्टीका अथवा वाहन की बॉडी पर वाहन का स्वामित्व अथवा प्रयोग करने वाले व्यक्ति से संबंधित कोई शब्द / चिन्ह / संख्या नहीं लिखी जाएगी। किसी सरकारी अधिकारी, राजनीतिक व्यक्ति, धार्मिक संस्था, विभिन्न संगठन, स्थानीय निकायों तथा पंचायतों के नाम पंजीकृत अथवा उनके अधिकारियों के निजी वाहन पर भी नंबर प्लेट के अतिरिक्त कुछ भी नहीं लिखा जाएगा।