देहरादून की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए शुरू किए गए फेसबुक पेज ‘पैचलेस रोड्स आफ देहरादून’ पर जनता खुलकर सड़कों के दुर्दशा की कहानी बयां कर रही हैं।
अच्छी बात यह है कि जिला प्रशासन फेसबुक पेज के साथ ही ईमेल पर दर्ज होने वाली सभी शिकायतों
का संज्ञान ले रहा है। सभी शिकायतों की समीक्षा भी शुरू कर दी गई है।
रविवार को हुई समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन सड़कों पर बड़े स्तर पर काम नहीं होना है, उनकी मरम्मत दो से तीन दिन के भीतर पूरी कर दी जाए।
वहीं, 30 सितंबर से पहले सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाए। डीएम ने कहा कि फेसबुक पेज पर आ रही शिकायतों से इतर भी अधिकारी अपने क्षेत्रों की सड़कों के मरम्मत पर ध्यान दें।
यदि सड़कों की खराब स्थिति के चलते यदि नागरिकों का जीवन खतरे में पड़ता है तो यह गंभीर बात है।
जिलाधिकारी ने जनता से अपील की कि बह सड़कों को जानकारी देने के लिए शुरू किए गए फेसबुक पेज पर सूचनाएं मुहैया कराएं। ताकि संबंधित क्षेत्रों की सड़कों को शीघ्र बेहतर बनाया जा सके।
Facebook Link – https://www.facebook.com/101629682722793/posts/403305995297698/?substory_index=403305995297698
Email @ – patchlessroadsofdehradun@gmail.com
Editor