देहरादून निवासी राघव जुयाल की फ़िल्म ‘Kill’, बड़े पर्दे में मचा रही धूम, तीन दिन में करी इतने करोड़ की कमाई !!

देहरादून निवासी राघव जुयाल की फिल्म ‘किल’ 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।  सोशल मीडिया यूजर्स और क्रिटिक्स से फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। पहले और दूसरे दिन शानदार कमाई करने के बाद अब तीसरे दिन फिल्म ‘किल’ ने ठीक ठाक कलेक्शन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘किल’ ने भारत में पहले दिन 1.25 करोड़, दूसरे दिन 2.20 करोड़ रुपये व तीसरे दिन यानी संडे को 2.8 करोड़ रुपये के साथ कुल 6.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

घुटने की सर्जरी के बाद शूट किए एक्शन सीन

घुटने की सर्जरी से रिकवर करने में काफी समय लगता है। आमतौर पर डॉक्टर 6 महीने तक रेस्ट करने की सलाह देते हैं। हालांकि, रिकवरी को स्पीड अप किया जा सकता है। एक्टर और कोरियोग्राफर राघव जुयाल इसके ताजा उदाहरण हैं। इन दिनों अपनी फिल्म ‘किल’ को लेकर चर्चा बटोर रहे राघव ने घुटने की सर्जरी के बाद कई जबरदस्त एक्शन सीन्स शूट किए हैं।

छोटे बजट की फिल्म है ‘किल’

बता दें कि राघव जुयाल और लक्ष्य लालवानी की फिल्म ‘किल’ महज 10 से 20 करोड़ रुपए के बजट में बनी है। ऐसे में फिल्म के लिए हर रोज 1-2 करोड़ रुपए का कलेक्शन भी अच्छा माना जा रहा है।

अब तक की सबसे वायलेंट बॉलीवुड फिल्म

निखिल नागेश भट्ट के डायरेक्शन में बनी ‘किल’ को अब तक की सबसे वायलेंट बॉलीवुड फिल्म कहा जा रहा है। फिल्म को करण जौहर और गुनीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया है।