देहरादून निवासी प्रदीप खरोला को NTA की कमान, NEET पेपर लीक प्रकरण के बाद बदले गए NTA प्रमुख !!

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के महानिदेशक (DG) सुबोध कुमार को पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह 1985 के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी (सेनि.) उत्तराखंड निवासी प्रदीप सिंह खरोला के राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी(एनटीए) प्रमुख बनने पर प्रदेशभर में खुशी का माहौल है। खरोला पूर्व में एयर इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) समेत कई जिम्मेदार पदों पर रह चुके हैं।

प्रदीप खरोला देहरादून के गढ़ी कैंट के रहने वाले हैं। जिन्होंने कैंब्रियन हॉल स्कूल से शिक्षा ग्रहण की है। उनके पिता बीबीएस खरोला सेना से ऑर्नरी लेफ्टिनेंट कर्नल पद से रिटायर थे। 2017 में एयर इंडिया का चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त होने से पहले वे बेंगलुरु मेट्रो रेल निगम के प्रबंध निदेशक रहे। खरोला का जन्म 1961 में देहरादून में ही हुआ था। कैंब्रियन हॉल स्कूल से कुछ सालों तक पढ़ाई करने के बाद प्रदीप खरोला ने हायर सेकेंडरी महू से की। वर्ष 1977 में इंदौर से बीटेक में प्रवेश लिया। बीटेक करने के बाद दिल्ली से एमटेक किया। इसी दौरान उनका अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन हुआ। शुक्रवार को एनटीए प्रमुख बनने के बाद गढ़ी कैंट में रह रहे उनके परिजनों में खुशी की लहर है। उनकी बहन आशा सेन और विजय सिंह सेन का परिवार भी यहीं रहता है। खरोला के दो बेटे सोमेंद्र और प्रतिभानु हैं।

खरोला के परिजनों ने बताया कि वो बचपन से मेधावी रहे। वह जीवन में इंजीनियर बनना चाहता था। इसीलिए बीटेक और एमटेक किया था, लेकिन उनका आईएएस में चयन हो गया था।