◆ देहरादून की नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने केजरीवाल को किया गिरफ्तार !!
◆ आर्म्स एक्ट में किया गया केजरीवाल को गिरफ्तार
◆ बिना लाइसेंस के खूंखरी रखने पर किया गया गिरफ्तार !!
दिनांक 24/07/21 की रात्रि को चौकी डिफेंस कॉलोनी से दौराने गश्त एक व्यक्ति को पकड़ा !!
उक्त व्यक्ति का नाम राहिल उर्फ केजरीवाल पुत्र मोहम्मद मंसूर निवासी कुठला नवादा, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून है !!
जिसके पास से एक खुंखरी बरामद हुई।
पूछताछ करने पर खुंखरी का लाइसेंस दिखाने से कासिर रहा।अतः अवैध खुंखरी रखने के कारण धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त समय से माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा !!
Editor