चर्चाओं एवं विवादों में रही देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी एवं प्रोजेक्ट को अब राज्य सरकार पुर्णतः बंद करने जा रही है। बता दें कि केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के पत्र के बाद अब शासन ने स्मार्ट सिटी कंपनी को बंद करने की तैयारी शुरू कर दी है।
बता दें केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा पत्र जारी कर राज्य सरकार को देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी को बन्द करने एवं केंद्र की हिस्सेदारी खत्म करने के लिए पत्र लिखा है। जिस क्रम में अब राज्य एवं केंद्र अपनी अपनी हिस्सेदारी का आंकलन कर रहा है। आगामी एक से दो माह में राज्य सरकार देहरादून स्मार्ट सिटी कंपनी को लेकर अंतिम निर्णय पर मुहर लगा देगी।
शासकीय सूत्र यही भी बताते हैं कि कुछ अधिकारी स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी को प्रदेश भर में निर्माण एजेंसी व उपक्रम के तौर पर इस्तेमाल करने का सुझाव भी दे रहे थे, लेकिन बीते वर्षों में स्मार्ट सिटी के कामों व छवि को देखकर राज्य सरकार ने इस शासकीय कंपनी को बन्द ही करना ज्यादा बेहतर समझा है। शासकीय जानकार यह भी बतातें हैं कि जैसे ही स्मार्ट सिटी द्वारा किये जा रहे गतिमान कार्य खत्म हो जाएंगे वैसे ही इसका अस्तित्व खत्म हो जाएगा व समस्त योजना व संपत्ति नगर निगम देहरादून को सौंप दी जाएगी।

Editor