देहरादून से मसूरी की राह जल्द आसान होगी। NHAI ने वैकल्पिक सड़क का खाका तैयार कर लिया है।
इसके लिए तीन विकल्प तलाशे गए हैं, इसमें एक का चयन होना है। इसके बाद डीपीआर तैयार की जाएगी। खास बात यह है कि यहां डेढ़ किलोमीटर लंबी सुरंग भी बनेगी।
अभी तक बाहर से यहां आने वाले पर्यटकों को मसूरी जाने के लिए दून में प्रवेश करना पड़ता है। इससे शहर में जाम की परेशानी होती है।
शहर से होकर मसूरी जाने में सीजन के दौरान दो से तीन घंटे का समय लग जाता है। इससे निपटने के लिए शहर के बाहर से मसूरी के लिए वैकल्पिक सड़क बनाने की कवायद चल रही है।
एनएचएआई ने सड़क के लिए तीन विकल्प तलाशे हैं। इसमें पहला नंदा की चौकी, दूसरा सेलाकुई और तीसरा सुद्धोवाला से है। इन सड़कों से मसूरी की दूरी 35 से 40 किलोमीटर आंकी गई है।
Editor