देर रात हिलाई गयी कई IPS व PPS की कुर्सी, DOON MIRROR की खबर का असर देहरादून को मिला नया SP ट्रैफिक !!

देर रात हिलाई गयी कई IPS व PPS की कुर्सी, DOON MIRROR की खबर का असर देहरादून को मिला नया SP ट्रैफिक !!

बता दें कि आपके अपने DOON MIRROR ने बताया था कि कैसे देहरादून में एक टेलीकॉम के अधिकारी को नियमविरुद्ध SP ट्रैफिक का अतिरिक्त चार्ज दिया गया था, जिसका संज्ञान लेते हुए शासन ने आज इस पद पर स्थायी तैनाती कर दी है।