05 हत्याओं के आरोपी को फांसी की सजा !!
पाँच लोगों की निर्मम हत्या के आरोपी हरमीत को फाँसी की सजा व 1 लाख जुर्माना !!
पिता जय सिंह, सौतेली माँ कुलवंत कौर, गर्भवती बहन हरजीत कौर व भाँजी सुखमनी की चाकू से गोद कर दी थी हत्या !!
न्यायालय ने आरोपी हरमीत को माना पाँच हत्याओं का दोषी !!

न्यायालय ने 302, 307 और 316 कि धाराओं में सुनाई सजा !!
कैंट कोतवाली के आदर्श नगर में 24 अक्टूबर 2014 की थी घटना !!
हरमीत ने इस जघन्य हत्याकांड को संपत्ति के लिए अंजाम दिया था !!
परिवार के चार लोगों पर तकरीबन 90 बार किया गया था चाकू से वार !!

भांजे कंवलजीत को सुनाई थी चोरों की झूठी कहानी, बाहर आते ही बच्चे ने बताई सबको सच्चाई
न्यायालय में भी बच्चे और चाकू की धार लगाने वाले के रहे अहम बयान !!
पंचम अपर सत्र न्यायाधीश आशुतोष कुमार मिश्रा के न्यायालय में सुनाई गई सजा !!

Editor in Chief