हर्रावाला से सेलाकुई तक चेन लूट की छह वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश तीसरे दिन भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए हैं।
जिन थाना क्षेत्रों में ये वारदात हुईं, उनके थानाध्यक्षों को एसएसपी डीआईजी देहरादून जनमेजय खंडूरी ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दो दिन का अल्टीमेटम दिया है। यदि आज यानी सोमवार शाम तक बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो उन्हें हटाया भी जा सकता है।
आपको बता दें कि शहर में गुरुवार को बाइक सवार दो लुटेरों ने कहर बरपाया था। काली पल्सर बाइक पर सवार लुटेरों ने मियांवाला से लूट शुरू की। इसके बाद जगह-जगह लूट करते हुए सेलाकुई तक गए। वहां आखिरी वारदात की और इसके बाद गायब हो गए। बदमाशों ने इस दौरान कुल छह महिलाओं की चेन लूटी।
छह थाना क्षेत्रों में साढ़े चार घंटे के भीतर हुई इन लूट की घटनाओं से पुलिस कड़े दबाव में है। यही वजह है कि जिले की बड़ी फोर्स ने बदमाशों को पकड़ने के लिए मुजफ्फरनगर के झिंझाना में डेरा डाला हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस वहां से आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है। डीआईजी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी को कई थानों की पुलिस और एसओजी प्रयास कर रही है।
इन थाना / कोतवाली प्रभारियों की जा सकती है कुर्सी –
देहरादून के कप्तान ने पांचों थानेदारों (कैंट, पटेलनगर, रायपुर, सेलाकुई और प्रेमनगर) को चेतावनी जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम पांच बजे तक यदि बदमाश नहीं पकड़े जाते हैं तो सभी थानेदारों के सस्पेंशन (निलंबन) के आदेश जारी कर दिए जाएंगे।
Editor