पड़ोसी राज्यों जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर उत्तराखंड में भी दिखने लगा है।
मौसम के बदले मिजाज के चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो गया है।
बता दें कि उत्तराखंड में जैसे-जैसे दिसंबर बीत रहा है, वैसे-वैसे पारा रात में गोते लगा रहा है। इससे कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य के काफी नीचे चल रहा है। मौसम विशेषज्ञ बताते हैं कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो जल्द ही अगले कुछ दिनों में मसूरी व अन्य ऊंचे पर्वतीय पर्यटक स्थलों पर बर्फबारी हो सकती है।
Editor