बढते हुए साईबर अपराधों के मद्देनजर पीडितों / आम जनमानस की साईबर अपराध सम्बन्धित शिकायतों पर कार्यवाही किये जाने के उद्देश्य से दिनाँक 01 जनवरी, 2021 से कुमाऊँ परिक्षेत्र के रूद्रपुर, जनपद उधम सिंह नगर में साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन संचालित किया जा रहा है। जिसमें साईबर अपराधों से पीड़ित आम जनता द्वारा अपनी शिकायतें दर्ज करायी जा रही है । साईबर क्राईम थाने की टीम द्वारा मिशन ई-सुरक्षा चक्र के तहत विगत 02 सप्ताह में लगभग 3,28,944/- रुपये की साईबर ठगी की धनराशि पीड़ितो के बैंक खातो में वापस करायी गयी है* साईबर अपराधियों द्वारा आम जनता को नये नये तरीके से जालसाजी कर यह धनराशि ठगी गयी थी, जिनमें-
1- सुल्तानपुर पट्टी निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा क्रेडिट कार्ड की जानकारी प्राप्त कर 1,20,000/- रूपये ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गये। जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित गेटवे/मर्चेन्ट से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया गया। तथा समस्त धनराशि 1,20,000/- रूपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी।
2- महुवाखेड़ागंज निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा खाते की जानकारी प्राप्त कर 15,999/- रूपये ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गये। जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये Flipkart से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया गया। तथा समस्त धनराशि 15,999/- रूपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी ।
3- रूद्रपुर निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा परिचित बनकर पैसे भेजने के नाम पर 59999/- रूपये ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गये। जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये Easybuzz से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया गया, तथा धनराशि 13850/- रूपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी।
![](https://doonmirror.com/wp-content/uploads/2021/06/IMG_20210624_124443_compress25.jpg)
4- खटीमा निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा बार कोड भेजकर खाते से 25000/- रूपये ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गये। जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित गेटवे/मर्चेन्ट से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया गया, तथा समस्त धनराशि 25000/- रूपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी।
5- रूद्रपुर निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा परिचित बनकर खाते से 14000/- रूपये ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गये। जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये Flipkart से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया गया, तथा समस्त धनराशि 14000/- रूपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी।
6- रूद्रपुर निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा परिचित बनकर खाते से 13117/- रूपये ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गये। जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये Flipkart से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया गया, तथा समस्त धनराशि 13117/- रूपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी।
7- खटीमा निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा परिचित बनकर खाते से 1,00,000/- रूपये ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गये। जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये PayU/Gamezy से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया गया, तथा समस्त धनराशि 51,000/- रूपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी।
![](https://doonmirror.com/wp-content/uploads/2021/06/IMG_20210617_135707.jpg)
8- तिलडुगंरी, पिथौरागढ़ निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें ऑनलाईन कपड़ो की खरीददारी के समान को वापस करने के लिये बैबसाईट के मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क करने पर खाते अज्ञात व्यक्ति द्वारा खाते से 49990/- रूपये ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गये। जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये Razorpya से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया गया, तथा धनराशि 10,000/- रूपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी।
9- रूद्रपुर निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा परिचित बनकर पैसे भेजने के नाम पर खाते से 26629/- रूपये ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गये। जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये Komparify/PayU से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया गया, तथा धनराशि 22129/- रूपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी।
10- रूद्रपुर निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा खाते की जानकारी प्राप्त कर 43500/- रूपये ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गये। जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये Phonepe/Paytm से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया गया, तथा धनराशि 28000/- रूपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी।
11- रूद्रपुर निवासी द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र उत्तराखण्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा खाते की जानकारी प्राप्त कर 12999/- रूपये ऑनलाईन धोखाधड़ी कर निकाल लिये गये। जिस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊँ परिक्षेत्र के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये Aeronpay से पत्राचार व समन्वय स्थापित कर धनराशि को होल्ड कराया गया, तथा समस्त धनराशि 12999/- रूपये शिकायतकर्ता के खाते में वापस करायी गयी।
पुलिस टीम
1- उप निरीक्षक दिनेश पन्त
2- उपनिरीक्षक विनोद जोशी
3- मुख्य आरक्षी (प्रो0) विनोद बिष्ट
4- मुख्य आरक्षी (प्रो0) सत्येन्द्र गंगोला
5- आरक्षी मुहम्मद उस्मान
6- आरक्षी रवि बोरा
7- आरक्षी हेम मठपाल
8- महिला आरक्षी बलजिन्दर कौर
![](https://doonmirror.com/wp-content/uploads/2021/06/Screenshot_2021-06-17-13-58-11-08.jpg)
साईबर सुरक्षा टिप्स-
किसी अंजान व्यक्ति के बहकावे मे आकर Any Desk, Quick Support, Team viewer आदि Remote Access app डाउनलोड न करें ।
- किसी अजनबी या किसी ऐसे व्यक्ति से प्राप्त संदेश का जवाब न दें जिसे आप नहीं जानते हैं।
- कस्टमर केयर से बताकर फोन करने वाले व्यक्ति की बातो में न आये और न ही उसे अपने वॉलेट/बैक सम्बन्धी को जानकारी साझा करें ।
- KYC अपडेट/मोबाईल नम्बर बंद होने सम्बन्धी मैसेज/फोन कॉल आने पर अपनी व्यक्तिगत/बैंक सम्बन्धी जानकारी शेयर न करें ।
- ध्यान रखे कि अंजान व्यक्ति द्वारा भेजे गये किसी भी पेमेन्ट गेटवे /वॉलेट/मोबाईल एप्लीकेशन पर धनराशि प्राप्त करने हेतु कभी भी न तो QR कोड स्कैन करें, और न ही UPI पिन डालें ऐसा करने से हमेशा धनराशि आपके खाते से ही डेबिट होगी ।
- किसी भी अन्जान व्यक्ति/महिला से फेसबुक या किसी भी सोशल साइट पर दोस्ती का प्रस्ताव स्वीकार न करें ।
किसी भी साईबर शिकायत / सुझाव के लिए–
संपर्क: 0135-2655900, 05944-297762
वित्तीय साईबर अपराध के लिये डॉयल करें- 155260
email- ccps.deh@uttarakhandpolice.uk.gov.in
![](https://doonmirror.com/wp-content/uploads/2021/08/IMG_20210814_013038_compress84-1-1024x511.jpg)
![](https://doonmirror.com/wp-content/uploads/2023/12/img_20231216_0054363845324959441780354.jpg)
Editor