उत्तराखंड प्रदेश को और शसक्त करने के उद्देश्य से, राज्य सरकार अप्रैल माह के अंतिम दिनों में तीन दिवसीय चिंतन शिवर आहूत करने जा रही है। मुख्य सचिव द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार यह चिंतन शिविर नैनीताल के ATI अकादमी में 25 से 27 अप्रैल तक चलेगा।
उक्त पत्र में समस्त सचिवों को अपने अपने विभागों का आगामी रोड मैप, शिविर में रखते हुए चर्चा करने हेतु कहा गया है। जिस क्रम में अब यह उम्मीद / आंकलन लगाया जा रहा है कि फिलहाल चिंतन शिविर तक IAS तबादला सूची आने की काफी कम उम्मीद रह गई है।
जारी किए गए अनंतिम कार्यक्रम तालिका के अनुसार इस चिंतन शिविर में मुख्यमंत्री धामी से लेकर SETU आयोग व NITI आयोग के CEO भी शिरकत कर रहे हैं । इसके अतिरिक्त प्रख्यात विशेषज्ञ के साथ साथ नामी कंपनियों के पदाधिकारी भी उत्तराखंड की योजनाओं को लेकर अपनी अपनी बात रखेंगे।
वहीं चिंतन शिविर में जनपदों में धरातल विकास कार्य हेतु सबसे बेहतर रोड मैप रखने वाले 3 जिलाधिकारियों को भी अंतिम दिवस किया जाएगा सम्मानित।
कुछ ऐसा रहेगा चिंतन शिविर







Editor