शासन वन विभाग में रिक्त पड़े पदों पर जल्द IFS अधिकारियों की तैनाती करने जा रहा है।
जानकारी के अनुसार डायरेक्टर राजाजी, CCF NTFP व CCF फारेस्ट फायर जैसे रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए जल्द ही CSB / सिविल सर्विसेज बोर्ड की बैठक आहूत की जाएगी। जिसके लिए शासन स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है। इन सभी 3 पदों पर स्थायी अधिकारी तैनात नही किया गया है। बस काम चलाओ व्यवस्था के तहत ही कुछ अधिकारियों को यह जिम्मेदारी दी गयी है।
बता दें हाल ही में उत्तराखंड के सुपुर्द किये गए 3 नए IFS अधिकारियों को भी जल्द DFO के रिक्त पदों पर तैनात किया जाएगा व कुछ पहाड़ी क्षेत्रों के 2 से 3 DFO को भी इधर से उधर किया जा सकता है।
शासकीय सूत्र बताते हैं कि अनुसंधान विंग में से भी किसी एक IFS अधिकारी को भी वहां से हटाकर अन्य पद पर तैनात किया जा सकता है।
Editor