उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कोरोना संक्रमित अपने बूथ पर PPE किट पहनकर व सबसे आखिर में वोट डालेंगे। इसके लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों के बूथों पर व्यवस्था बनाने के निर्देश दे दिए गए हैं।
प्रत्येक बूथ पर सभी कोरोना सक्रिय मरीजों को पहले ही चिह्नित कर लिया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और कोविड सर्विलांस टीम की मदद ली जा रही है। इसके बाद कोरोना मरीजों को मतदान स्थल पर बुलाया जाएगा।
कोरोना संक्रमितों की अलग लाइन लगवाई जाएगी। इन मरीज को पीपीई किट पहनाकर मतदान कराया जाएगा। साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन करना होगा। मतदान कर्मचारी भी पीपीई किट में रहेंगे।
डीएम डॉ. आर. राजेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमितों के लिए मतदान के अंतिम घंटे में प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मत डलवाने की व्यवस्था की जा रही है।
बीएलओ से भी संपर्क कर सकते हैं मरीज
कोरोना मरीज खुद फोन पर अपने बीएलओ या होम आइसोलेशन में संपर्क में आने वाली मेडिकल टीम से मतदान से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं। यदि वे अकेले रहते हैं कि बीएलओ और चुनाव टीम मतदान केंद्र तक लाने में उनकी मदद करेगी। इसके अलावा, घर पर ही वोटर पर्ची भी पहुंचानी शुरू कर दी गई है।
Editor